चाणक्य चौक की स्थापना का स्मरण पत्र नगरपालिका अध्यक्ष चौरे को सौंपा

चाणक्य चौक की स्थापना का स्मरण पत्र नगरपालिका अध्यक्ष चौरे को सौंपा

इटारसी। सनाढ्य ब्राह्मण सभा (Sanadhya Brahmin Sabha) के पदाधिकारी गणों ने सभा के अध्यक्ष राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) के नेतृत्व में एवं जिला सर्व ब्राह्मण समाज (District Sarv Brahmin Brahmin Samaj) अध्यक्ष जितेंद्र ओझा (Jitendra Ojha) की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) को स्मरण पत्र सौंप कर चाणक्य (Chanakya)के नाम पर रेस्ट हाउस चौराहे ( Rest House Square) की स्थापना शीघ्र करने की मांग की।

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने चर्चा के दौरान कहा कि नामाकरण की विभागीय कार्रवाई पूरी होने के साथ ही नगर पालिका परिषद द्वारा चाणक्य चौराहे की स्थापना शीघ्र कर दी जाएगी। सभा के प्रतिनिधि मंडल ने पंकज चौरे से सकारात्मक आश्वासन मिलने पर धन्यवाद दिया। प्रतिनिधि मंडल में जयंत शर्मा, मुकेश पाराशर, जुगल किशोर शर्मा, अनिरुद्ध चंसौरिया, शिवनारायण बुधोलिया, चंद्रकांत शर्मा, राजेश तिवारी, राजेंद्र दुबे, संतोष शर्मा की उपस्थिति रही।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: