
मसीह कब्रिस्तान से अतिक्रमण हटाने दिया ज्ञापन
इटारसी। पास्टर फैलोशिप (Pastor fellowship) एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (Christian Youth Association) के सदस्यों द्वारा अनुविभागीय अधिकारियों को हाईवे 69 से लगा हुआ मसीह कब्रिस्तान (Christ Cemetery) से अतिक्रमण हटाने एवं कब्रिस्तान हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पास्टर फैलोशिप के रेवरेंट विलियम मसीह, रेवरेंट जैदी खान, क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराज सिंह भानु, मनोज राज, आशीष राज, राहुल विक्टर, एजोंटी विश्वास आदि सदस्य उपस्थित थे।