ट्रेन के आगे कूदा मानसिक विक्षिप्त, गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज दोपहर करीब 12 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर आयी ट्रेन ट्रेन संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस के इंजन के आगे एक मानसिक विक्षिप्त कूद गया। उसे गंभीर रूप से घायल होने पर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को इटारसी स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 1 में गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेए के इंटर होते समय रेलवे डाक सेवा कार्यालय के सामने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति इंजन के सामने अचानक दौड़ लगाकर कूद गया जिससे उसके सिर पर चोट आई। तुरंत ड्यूती तैनात सहायक उप निरीक्षक राजू अहिरवार व आवेन्द्र प्रताप सिंह, बी.पी पांडेय ने रेलवे कर्मचारियों की सहायता से उक्त ट्रेन को रुकवाकर उसे सुरक्षित निकालकर स्ट्रेचर की सहायता से 108 एंबुलेंस से शासकीय अस्पताल इटारसी में भर्ती कराया जहां वह उपचाररत है।

इस घटना से उक्त गाड़ी 12.18 से 12.28 कुल 10 लेट हुई। घटनास्थल पर डिप्टी एसएस (कमर्शियल)राजेश शर्मा डिप्टी एसएस (ऑपरेटिंग) डीडी उमरिया, ट्रेन के ऑन ड्यूटी लोको पायलेट विकास कुमार मुख्यालय भुसावल, सहायक लोको पायलेट डीवी पाटिल मुख्यालय भुसावल मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!