इटारसी। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नर्मदापुरम (Sri Rashtriya Rajput Karni Sena Narmadapuram) संभाग इटारसी क्षत्राणी द्वारा आज तीज महोत्सव ईश्वर रेस्टोरेंट न्यास कॉलोनी में उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और पूजन से हुआ। कार्यक्रम में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना में संभाग और जिले में चुने गए नव नियुक्त पदाधिकारियों नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष श्रीमती गीता ठाकुर, संभाग कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती संगीता राजपूत, संभागीय कार्यकारी उपाध्यक्ष श्रीमती बबिता चौहान, नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष श्रीमती गौरी तोमर, इटारसी नगर अध्यक्ष श्रीमती रजनी सोलंकी और तहसील कार्यकारी अध्यक्ष संतोष बैस का स्वागत और सम्मान तुलसी के पौधो से किया गया।
संगठन का मानना है कि प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा हम भोग चुके हैं। आज सभी का सम्मान पौधों से कर के, हम सभी ने संकल्प किया है कि एक एक पौधा सभी को लगाना है। इस अवसर पर क्षत्राणी सीमा राजपूत, रानू तोमर, निधि राजपूत द्वारा नृत्य और गीत भी गए। इस मौके उपस्थित सभी क्षत्राणियों ने मनोरंजक खेल खेले और झूला भी झूला। कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीमती संगीता राजपूत और उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सदस्यों क्षत्राणियों का आभार बबिता चौहान ने व्यक्त किया।