इटारसी। जिले के प्रभारी मंत्री शनिवार की शाम को इटारसी आएंगे। इससे पहले वे जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Minister in charge Brijendra Pratap Singh) दोपहर 12 बजे होशंगाबाद पहुंचेंगे। भाजपा जिला कार्यालय में 1 बजे से भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। दोपहर बाद 3 बजे से जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया ने सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को वांछित जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री शाम 4:30 बजे जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे तथा 4.45 बजे इटारसी के लिए रवाना होंगे। शाम सवा पांच बजे से वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और शाम 6 बजे इटारसी से भोपाल रवाना हो जाएंगे।