परिजनों की डांट से घर छोड़ इटारसी पहुंची नाबालिग यूट्यूबर

परिजनों की डांट से घर छोड़ इटारसी पहुंची नाबालिग यूट्यूबर

इटारसी। कुशीनगर एक्सप्रेस (Kushinagar Express) के स्लीपर कोच (Sleeper Coach) से जीआरपी ने 15 वर्षीय नाबालिग को उतारा है, उसके परिजनों को भी सूचना देकर बुलाया और उन्हें सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि परिजनों की डांट से नाराज होकर वह घर से भाग आई थी।

औरंगाबाद महाराष्ट्र (Aurangabad Maharashtra) निवासी 15 वर्षीय नाबालिग परिजनों को बिना बताए अपने घर से चली गई थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने औरंगाबाद पुलिस (Aurangabad Police) से की थी। इधर जीआरपी (GRP) थाने पर भी मैसेज आया था कि कोई नाबालिग कुशीनगर एक्सप्रेस से यात्रा कर रही है। शनिवार को ट्रेन जब प्लेटफार्म क्रमांक एक पर पहुंची तो जीआरपी ने उसकी खोजबीन शुरू की, एक नाबालिग अकेले नजर आई तो उससे पूछताछ पर पता चला कि वह औरंगाबाद से आई है। परिजनों द्वारा उसे डांटा गया तो वह नाराज होकर अपने पैतृक घर लखनऊ (Lucknow) जाने के लिए कुशीनगर एक्सप्रेस में बैठ गई थी। बताया जा रहा किशोरी बिंदास काव्या नामक यूटयूब चैनल (Youtube Channel) भी चलाती है। जीआरपी ने उसे बरामद कर परिजनों को संपर्क किया, जिसके बाद परिजन इटारसी जाने पहुंचे तो उक्त किशोरी को परिजनों के हवाले किया गया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!