सोहागपुर। आज ग्राम बारंगी विकासखंड सोहागपुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत विकासखंड सोहागपुर के नल जल योजनाओ के कार्यों का भूमि पूजन किया।
68.65 लाख की लागत के कार्यों के भूमि पूजन के साथ सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन, पंचायत भवन का सौन्दर्यकरण एवं पेबर ब्लाक कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान जन समस्या निवारण शिविर में समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सांसद उदयप्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र पटेल, मनोहर बैंकर, जालम सिंह पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत, लता यशवंत पटेल अध्यक्ष नगर परिषद्, समस्त भारतीय जनता पार्टी के सदस्य, ग्राम के सरपंच, गांव के वरिष्ठ राममूर्ति पटेल, अरविंद रघुवंशी, राघवेन्द्र पटेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।