शांति निकेतन हायर सैकंड्री स्कूल में 15 स्कूलों के 1000 बच्चों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार

नर्मदपुरम। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर जिले के शैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शांति निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम में किया जिसमें अधिकारियों और स्कूली छात्र छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। यहां 15 स्कूलों के 1000 बच्चों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। योग योगाचार नरेंद्र ग़ौर, नंदकिशोर रघुवंशी, राखी यादव, जयंत यादव के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक उद्बोधन का प्रसारण आकाशवाणी से हुआ। इसके बाद मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण को आकाशवाणी के प्रसारण के जरिए सुना। इसके बाद आकाशवाणी से मिल रहे संकेतों अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार के तीन चक्र और अनुलोम विलोम, भस्त्रिका, व भ्रामरी प्राणायाम किए।

कार्यक्रम का संचालन अश्वनी मालवीय न एवं आभार सुश्री वंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मध्यप्रदेश तैराकी संघ पीयूष शर्मा, अध्यक्ष खेलकूद संघ रोहित गौर, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम अरविंद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता वाधवा सहित नर्मदापुरम के प्राचार्य, शिक्षक उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!