वार्ड क्रमांक 29 भगवती भवन के पास के एरिया में नाली निर्माण के लिए की स्पॉट विजिट
गांधी स्टेडियम में जिला हॉकी संघ के कार्यालय में छत निर्माण के लिए किया निरीक्षण
इटारसी। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि नगरपालिका जगदीश मालवीय ने आज मैराथन दौरे करते हुए शहर के चल रहे विकास कार्य व होने वाले कार्यों के लिए स्पॉट विजिट किया। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) की मंशा के अनुरूप दोपहर 3 बजे वे सबसे पहले विश्वनाथ टाकीज के पास वार्ड 29 में भगवती भवन वाले एरिया में नाली निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ इस दौरान उपयंत्री आदित्य पांडे, नपा कांटेक्टर दीपू अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल मौजूद थे। वहीं वार्ड के नागरिकों की मौजूदगी में नाली निर्माण का स्थल और निकासी की व्यवस्था देखी। यहां पर करीब 200 मीटर लंबी नाली का निर्माण होगा। मालवीय ने उपयंत्री आदित्य पांडे को इसकी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा। गौरतलब है कि यहां के नागरिकों की लगातार मांग रही है कि यहां बरसात में पानी भरा जाता है, पानी की निकासी की दिक्कत है। इसके बाद शाम 5 बजे पुरानी इटारसी वार्ड क्रमांक 02 में सिंचाई विभाग कार्यालय के पास से त्रिशला नंदन गार्डन के पीछे तक बन रहे नाले का निरीक्षण किया। यह नाला 45 लाख रुपये लागत से 400 मीटर लंबाई का बन रहा है। इस नाले के बनने से इस एरिया में बरसात में बाढ नहीं आएगी। इस दौरान पुरानी इटारसी भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो व अन्य मौजूद थे।
डीएचए कार्यालय की बनेगी छत
वहीं शाम 6 बजे गांधी स्टेडियम पहुंचकर यहां डीएचए कार्यालय की टूट चुकी छत का निरीक्षण कर डीएचए के पदाधिकारियों अध्यक्ष प्रशांत जैन (President Prashant Jain), सचिव सोनू गुरयानी (Secretary Sonu Guryani), रब्बू जोशी (Rabbu Joshi) से मिले। यहां उन्होंने उपयंत्री आदित्य पांडे (Deputy Engineer Aditya Pandey) को निर्देश दिए कि वह छत निर्माण का कार्य प्रारंभ कराएं।