एमजीएम कॉलेज में विधायक प्रतिनिधि के प्रथम आगमन पर स्वागत, मुंह मीठा कराया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। शासकीय एमजीएम महाविद्यालय (Government MGM College) इटारसी (Itarsi) में नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि अर्जुन भोला (Arjun Bhola) का आज महाविद्यालय में प्रथम आगमन पर पुष्पगुच्छ एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain) भी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने कहा कि अब हमारे पास दो ऊर्जावान प्रतिनिधि हैं जिनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। आप यहां के छात्र भी रहे हैं, इसलिए आपका महाविद्यालय से गहरा नाता है। अब महाविद्यालय तेज गति से आगे बढ़ेगा।

अर्जुन भोला ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय को आश्वासन दिया कि हम साथ मिलकर कार्य करते रहेंगे, यदि कोई समस्या आती है, तो मुझसे आप सीधे बात कर सकते हैं। महाविद्यालय की हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के प्रति भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

सम्मान के इस कार्यक्रम में डॉ अरविंद शर्मा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ सुसन मनोहर, डॉ विनोद कृष्णा, डॉ पीके अग्रवाल, डॉ मनीष कुमार, डॉ संतोष कुमार अहिरवार, डॉ दिनेश कुमार, डॉ आशुतोष मालवीय, संजीव कैथवास, महाविद्यालय के समस्त अतिथि विद्वान एवं जन भागीदारी के शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!