इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के करीब डेढ़ दर्जन जिलों से मानसून विदा होने के बावजूद कहीं-कहीं बादल छाने और हल्की बारिश हो रही है। कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। जहां से मानसून की विदाई हो गयी उनमें भी कई जगह तेज धूप, गर्मी है तो कई जगह बादलों के कारण उमस का मौसम है।
मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस उज्जैन (Ujjain) में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रायसेन (Raisen) में दर्ज किया गया। मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार आगामी कुछ दिनों में पूरे मध्यप्रदेश में तापमान में मामूली कमी महसूस की जाएगी। माना जा रहा है कि 10 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश से मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा और अक्टूबर माह के अंत तक प्रदेश में गुलाबी ठंड दस्तक दे सकती है।
पिछले चौबीस घंटों के तापमान पर नजर डालें तो सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक, रीवा संभाग के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे। सागर तथा नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तापमान गिरा है तथा शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में विशेष रूप से गिरा। शेष संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। जबलपुर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
मप्र में वर्षा की स्थिति पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा जबलपुर संभाग के जिलों मेें कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा है। अगले चौबीस घंटों में सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर जिलों में कुछ स्थानों पर, नर्मदापुरम, बैतूल, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष जिलों में मौसम शुष्क रहा।