सिंधी समाज की विभिन्न क्षेत्रों की 60 से अधिक प्रतिभाएं सम्मानित

Rohit Nage

More than 60 talents from various fields of Sindhi society honored

इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान आज रविवार 8 सितंबर को सिंधी कॉलोनी स्थित संत कंवर राम (Sant Kanwar Ram) सिंधु भवन में किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि होशंगाबाद (Hoshangabad) नरसिंहपुर (Narsinghpur) के सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Chaudhary), विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure), पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी (Dharamdas Mihani), संरक्षक मोहन मोरवानी (Mohan Morwani), मोहनलाल चेलानी (Mohanlal Chellani), कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश नवलानी (Kailash Navalani) एवं सेवकराम चेलानी (Sewakram Chellani) मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती (Maa Saraswati) एवं भगवान श्री झूलेलाल (Lord Shri Jhulelal) के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। समाज के नन्हें कलाकारों ने भगवान श्रीगणेश की वंदना मनमोहक नृत्य के साथ की। अतिथियों का स्वागत पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं अन्य समितियों के पदाधिकारियों ने किया।

SINDHI2 scaled

समारोह में समाज की शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली लगभग 60 से अधिक प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। सिंधी समाज की बढ़ते कदम नामक संस्था के सराहनीय कार्यों का उल्लेख किया। इस संस्था के सदस्यों को भी अतिथियों ने विशेष रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि मैं भी सालों तक सामाजिक कार्यकर्ता रहा हूं, अब राजनीति में हूं और सामाजिक सेवा कर रहा हूं। अपनी ईमानदारी और अपने बलबूते पर बिना किसी की सहायता लिए सिंधी समाज आत्म निर्भर बना है। आप सभी को इस भव्य कार्यक्रमके लिए बहुत बधाई।

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सभी प्रतिभाओं को बधाई देते हुए कहा कि सिंधी समाज द्वारा स्वच्छता के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं। समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी एवं अन्य पदाधिकारियों ने सांसद श्री चौधरी एवं नपाध्यक्ष श्री चौरे को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन राहुल चेलानी एवं कैलाश नवलानी ने, आभार प्रदर्शन मोहनलाल चेलानी ने किया।

इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी श्रीचंद खुरानी, अर्जुनदास नवलानी, श्याम शिवदासानी, सोनू परयानी, नंद चेलानी, सुशील मेघानी, ओमी शिवदासानी, मनोज रामचंदानी, नरेश गंगलानी, भोजराज मूलचंदानी, झूलण सेवा समिति अध्यक्ष वासु खुरानी, अधिवक्ता संतोष गुरयानी, मनीष सेतपालानी, अनिल मिहानी, महेश नंदवानी, अटल राय चेलानी, राम मनवानी, मनीष बसानी, उत्सव समिति अध्यक्ष गौरव फुलवानी, महिला मंडल से पूनम चेलानी, प्रिया नंदवानी, कनिका शिवदासानी, संगीता चेलानी सहित पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति के सदस्य एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!