इटारसी। लगातार हो रही वर्षा से तवा बांध का जलस्तर 31 जुलाई के गवर्निंग लेबल की ओर बढ़ चला है। आज के जलस्तर पर नजर डालें तो यह पिछले वर्ष के जलस्तर से काफी आगे निकल गया है। तवा में करीब एक लाख क्यूसेक पानी शाम 4 बजे तक आया है। आज सुबह से जलस्तर हर घंटे तीन से चार इंच बढ़ता रहा है। पिछले वर्ष 25 जुलाई 2020 को तवा बांध का जलस्तर 1126.10 और 26 जुलाई को सुबह 1126.90 फुट था। इस वर्ष आज शाम 6 बजे जलस्तर 1142.50 है।
तवा बांध का जलस्तर आज सुबह 7 बजे 1138.90 था तो सुबह 8 बजे चार इंच बढ़कर 1139.30, दोपहर 12 बजे चार घंटे में जलस्तर एक फुट से भी अधिक बढ़ा और 1140.70 हो गया। इसके बाद दोपहर 1 बजे चार इंच बढ़कर 1141.10, दोपहर 2 बजे 1141.40, दोपहर बाद 3 बजे 1141.60, शाम 4 बजे 1142 और शाम 6 बजे यह 1141.50 फुट था। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष तवा में आज की अवधि तक पंद्रह फुट से ज्यादा पानी आ चुका है।
नेटवर्क न होने से हुई परेशानी
तवानगर में भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाएं फिर बाधित हो गयीं थी। नेटवर्क नहीं मिलने से न तो सोशल मीडिया के माध्यम से बांध के हालात उच्च अधिकारियों को बताये जा सके और ना ही मोबाइल से कोई जानकारी दी जा सकी। बांध के कंट्रोल रूम से नेट के माध्यम से भी जानकारी भेजना मुश्किल हो रहा था। सिग्नल की तलाश में यहां के कर्मचारी जगह से उठकर यहां-वहां जाकर जानकारी भेज पा रहे थे। शाम को ऊपर सिग्नल मिले तो बात होना संभव हो सका लेकिन सोशल मीडिया का प्रयोग मुश्किल हो रहा था।