रैसलपुर में दो पक्षों में झगड़ा, मारपीट भी की
इटारसी। नेशनल हाईवे 69 पर इटारसी और होशंगाबाद के मध्य बसे ग्राम रैसलपुर में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों पक्षों ने एकदूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सिटी थाने में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रैसलपुर निवासी मनमोहन पटेल पिता भैयालाल 45 वर्ष, निवासी रैसलपुर की मां ने अपने खेत की 50 डिस्मिल जमीन इटारसी के पहाड़ी यादव को बेची थी। दीवाली के आसपास पहाड़ी यादव ने भी वह जमीन ग्राम रैसलपुर के रामनारायण पिता नन्हेलाल मलैया 52 वर्ष को बेच दी। आज रामनारायण अपने खेत के पास इसलिए नाली बना रहा था ताकि उसके खेत का पानी दूसरे के खेत में न जाए। इस दौरान मनमोहन पटेल और उसके भाईयों ने जाकर विवाद किया। विवाद के बाद हुए झगड़े में दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। मनमोहन पटेल और उसके भाईयों का कहना है कि भले ही मां ने जमीन बेच दी, लेकिन अभी हमने कब्जा नहीं दिया है। दोनों पक्षों ने पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मनमोहन पटेल की शिकायत पर रामनारायण मलैया, रामफल और कल्लू के विरुद्ध और रामनारायण मलैया की शिकायत पर मनमोहन पटेल और उसके भाई प्रदीप पटेल के खिलाफ मारपीट की धाराओं का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
दो रजिस्ट्री हो चुकी है
मामले में पुलिस का कहना है कि इस वर्ष जमीन पर रामनारायण मलैया ने गेहूं की फसल बोयी थी और काटकर बेची भी। जमीन मनमोहन की मां ने पहाड़ी यादव को बेची तब रजिस्ट्री हुई और पहाड़ी ने रामनारायण को बेची तब रजिस्ट्री हुई। यानी दो रजिस्ट्री हो चुकी है। बावजूद इसके मनमोहन पटेल का दावा है कि अभी उन्होंने जमीन का कब्जा नहीं सौंपा है, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है।