मोटरसायकिल आपस में टकरायी, दोनों के सवारों की मौत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। धर्मकुंडी रोड (Dharamkundi Road) पर बाबई खुर्द (Babaikhurd) के पास दो मोटर सायकिल आपस में टकराने से मोटर सायकिल (Motor Cycle) सवार दो लोगों की मौत हो गयी। एक बाइक सवार मांदीखोह (Mandikhoh) और दूसरा बाबईखुर्द (Babaikhurd) निवासी था।

पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 23 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे की है। घटना में संतोष पिता शंकरलाल उईके 45 वर्ष, निवासी बाबईखुर्द और अशोक कुमरे पिता कैलाश कुमरे 25 वर्ष निवासी मांदीखोह की मौत हो गयी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!