MP Anganwadi Recruitment 2023 : मध्यप्रदेश के विभिन्‍न जिलों में निकली आंगनवाड़ी भर्तीं 2023, 8वीं/10वीं पास जल्‍द करें आवेदन  

मध्‍यप्रदेश आंगनवाड़ी भर्तीं 2023 (MP Anganwadi Recruitment 2023)

मध्‍यप्रदेश आंगनवाड़ी भर्तीं 2023 : महिला एवं बाल विकास संचालनालय विभाग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदों की पूर्ति के लिए 294 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इक्‍छुक उम्‍मीदवार दिनांक 07/01/2023 से 20/01/2023 तक ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं।

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे – महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है। इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथि (MP Anganwadi Recruitment 2023Important Date)

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 07/01/2023 से
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 20/01/2023 तक

आयु सीमा (MP Anganwadi Recruitment 2023Age Limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना – 20 जनवरी 2023 से की जायेगी।
  • आयु सीमा में छूट के लिए भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • जनरल/ओबीसी – 00 रूपये
  • एस.सी/एस.टी – 00 रूपये

वेतन (Salary)

  • इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 6,500 से 11,500 रूपये प्रमिताह वेतन दिया जाएगा।

पदों के नाम एवं संख्‍या (MP Anganwadi Recruitment 2023Name of Department/Posts)

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – 88
  • आंगनवाड़ी सहायिका – 201
  • मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – 05

आंगनवाड़ी भर्तीं 2023 जिलेवार पदों की जानकारी

जिले का नाम गांव/शहर का नामआंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंगनवाड़ी सहायिकामिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
ग्वालियरशहरी क्रमांक 105   04   
ग्वालियरशहरी क्रमांक 20104
ग्वालियरशहरी क्रमांक 30403
ग्वालियरशहरी क्रमांक 40207
ग्वालियरशहरी क्रमांक 50206
ग्वालियरमुरार03   02
ग्वालियरडबरा 0105   09
ग्वालियरडबरा 0201   02
ग्वालियरगिर्द04   04   
ग्वालियरभितरवार05   13
शिवपुरीशिवपुरी14
शिवपुरीपोहरी050901
शिवपुरीपिछोर010101
शिवपुरीकरैरा0210
शिवपुरीनरवर030301
शिवपुरीबदरबास081701
शिवपुरीखनियाधाना0101
शिवपुरीशिवपुरी –01
शिवपुरीकोलारस0507
गुनागुना शहरी02  04
गुनागुना ग्रामीण0301
गुनाबमौरी0304
गुनाआरोन02
गुनाराघौगढ़01 –
गुनाचाचौड़ा0202          
अशोकनगरशहरी01 
अशोकनगरईशागढ़0608
अशोकनगरग्रामीण0211
अशोकनगरचंदेरी0308
अशोकनगरमुंगावली0103
दतियाभांडेर041201
दतियाग्रामीण 010101
दतियाशहरी0104
दतियाग्रामीण 02 07
दतियाइंदरगढ़ 02
दतियासेवढ़ा0115
 कुल पद8820105
MP Anganwadi Recruitment 2023

आंगनवाड़ी भर्तीं 2023 शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker)  

  • इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्‍यता बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।   

आंगनवाड़ी सहायिका (Anganwadi Sahayika)

  • इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।

मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Mini Aganwadi worker)

  • इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्‍यता बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 5 वीं पास होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए संबंधित विषय का नोटिफिकेशन देखें।

आंगनवाड़ी भर्तीं 2023 चयन प्रक्रिया (MP Anganwadi Recruitment 2023Selection Process)

  • इंटरव्यू
  • डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल  

आंगनवाड़ी भर्तीं 2023 आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड, वोटर आईडी या पेन कार्ड
  • आवेदक की अंकसूची
  • आवेदक का विवाह पंजीकरण
  • आबेदक की बैंक पासबुक
  • आवेदक का राशन कार्ड।

आंगनवाड़ी भर्तीं 2023 का आवेदन कैसे करें (MP Anganwadi Recruitment 2023How To Apply)

  • इस भर्ती का आवेदन जिस जिलें से कर रहें हैं वहां का स्‍थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस भर्ती का आवेदन करने आपको सबसे पहले नीचे दी गई के माध्‍यम से आवेदन फार्म को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको फार्म को पूर्ण रूप से भरकर डाक्यूमेंट्स लगाकर अंतिम तिथि से पहले आपके नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र में जमा करना होगा।

Important Links

Application Form Click Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
MP Govt New Vacancy Click Here
MP Anganwadi Recruitment 2023
Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!