इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) के सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) के आतिथ्य में चोरिया कुर्मी समाज (Choriya Kurmi Samaj) का नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) उत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद श्री राव ने कुर्मी समाज धर्मशाला जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की।नर्मदापुरम स्थित मां नर्मदा (Narmada) के पावन तट मंगलवारा घाट पर स्थित चोरिया कुर्मी समाज धर्मशाला एवं नर्मदा मंदिर प्रांगण में 2 फरवरी से आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव के समापन समारोह में सांसद राव उदय प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। संबोधित करते हुए कहा मां नर्मदा के पावन तट पर परिक्रमा वासियों की आवास सुविधा एवं पीडि़त मानवता की सेवा में समर्पित यह नर्मदा मंदिर एवं धर्मशाला चोरिया कुर्मी समाज की नर्मदा के प्रति सच्चा सम्मान है। आर्थिक सहयोग के लिए समाज की ओर से सांसद श्री राव का आभार व्यक्त करते हुए नर्मदा मंदिर धर्मशाला के अध्यक्ष शिवशंकर झलिया (Shivshankar Jhaliya) ने काम की महत्वता पर प्रकाश डाला। धर्मशाला में सहयोग करने वाले समाज के अन्य दानदाता एवं नर्मदा पुराण के प्रवचनकर्ता पंडित रमाकांत शास्त्री (Pandit Ramakant Shastri) एवं अन्य विद्वान ब्राह्मणों को भी समाज की ओर से सम्मानित किया।
समिति का प्रतिवेदन कोषाध्यक्ष शंकरलाल चौरे (Shankarlal Choure) एवं नरेश पटेल अरक्का (Naresh Patel Arakka) ने प्रस्तुत किया। संचालन सचिन महेश पटेल (Mahesh Patel) ने एवं आभार प्रदर्शन मुख्य यजमान मथुरा प्रसाद पटेल (Mathura Prasad Patel) ने किया। तत्पश्चात आरती एवं भंडारे के साथ समापन हुआ। संध्या काल में सभी सामाजिकजन ने नर्मदा जल के स्थाई शुद्धिकरण के लिए पतित पावनी जलधारा में तांबे के पात्रों में सामरिक दीपदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के वरिष्ठ चंद गोपाल मलैया, आशाराम चौरे, लक्ष्मी नारायण चौधरी, नवल पटेल, राम कृष्ण पटेल, मनोज चौधरी, नीरज पटेल, देवी प्रसाद चौरे, साहब जी पटेल, सरवन चौधरी, कन्हैया लाल चौधरी, अशोक पटेल, रेवती चौरे, श्रीमती मालती झलिया, श्रीमती नीलू अरक्का का अनुकरणीय योगदान रहा।
धर्मशाला जीर्णोद्धार के लिए सांसद ने 5 लाख स्वीकृत किये


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
