इटारसी। आज कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट एसोसिएशन की जिब्राल्टर में हुई बैठक में सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने हिस्सा लिया। बैठक में दुनिया के 100 से अधिक देशों से बने 20 से अधिक क्षेत्रीय समूह उपस्थित रहे।
सांसद श्री सिंह को भारतीय समूह की तरफ से संसद के प्रतिनिधि के रूप मे नामित किए जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सांसद ने आभार व्यक्त किया है। भारतीय दल में उत्तराखंड और असम के स्पीकर सहित अधिकारी भी उपस्थित रहे।