MP Patwari Admit Card Direct Link : एक क्लिक से अभी करें डाउनलोड

Post by: Aakash Katare

MP Patwari Admit Card Direct Link

MP Patwari Admit Card Direct Link : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी सहित अन्‍य पदों पूर्ति के लिए भर्ती निकाली थीं, जिसे ऑनलाइन फार्म दिनांक 05/01/2023 से 23/01/2023 तक भराएं गये थे । वह उम्‍मीदवार जिसने पटवारी सहित अन्‍य पदों पर का आवेदन किया है वह नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि (MP Patwari Exam Date)

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 05/01/2023 से
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 23/01/2023 तक
  • परीक्षा तिथि – 15/03/2023

आयु सीमा (patwari Admit card Download – Age Limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा –  21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना – 01 जनवरी 2023 से की जायेगी।
  • आयु सीमा में छूट के लिए भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन शुल्क (MP Patwari Admit Card Direct Link Application Fee)

  • जनरल – 660 रूपये
  • एस.एसी/एस.टी/ओबीसी – 360 रूपये

वेतन (MPPEB Patwari Exam 2023 Salary)

  • इस भर्ती में चयनित होनें वाले उम्मीदवारों को भर्ती कें नियम अनुसार वेतन दिया जाएगा।

पदों के नाम एवं संख्‍या (MP Patwari Admit Card Direct Link Name of Department/Posts)

  • समूह-2 (उप समूह-4) – 9073

चयन प्रक्रिया (Mp Vyapam Patwari Admit Card 2023 Selection Process)

  • रिटन एग्जाम
  • मेडिकल
  • डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन

एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें (MP Patwari Admit Card Direct Link How To Apply)

  • मध्‍यप्रदेश पटवारी भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड (MP Patwari Admit Card Direct Link) करने के लिए उम्‍मीदवरों को सबसे पहले नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्‍मीदवार को आवेदन करे के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा। इस फार्म में पूछी गई जानकारी आपको आवेदन संख्‍या दर्ज करनी हैं। और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाऐगा।  
Admit card Download LinkClick Here
Download NotificationClick Here
Official websiteClick Here
New VacancyClick Here
MP Patwari Admit Card Direct Link

MP Patwari Exam Syllabus PDF in Hindi 2023

Madhya Pradesh Patwari Exam Syllabus PDF in Hindi : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड ने हाल ही में पटवारी सहित अन्‍य पदों के नोटिफिकेशन जारी किया है। वह उम्‍मीदवार जो पटवारी की तैयारी कर रहें है वह नीचे दिए नवीनतम पैटर्न को ध्‍यानपूर्वक पढें और नयें सिलेबस के अनुसार तैयारी करें। आप नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से पटवारी परीक्षा का नवीनतम पैटर्न सिलेबस पीडीएफ में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Madhya Pradesh Patwari Exam Syllabus PDF in Hindi 2023

मध्‍यप्रदेश पटवारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, हिन्दी, सामान्य गणित, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान और योग्यता, सामान्य तर्क क्षमता, सामान्य प्रबंधन जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं। पटवारी परीक्षा में कुल 200 प्रश्‍न पूछे जाएंगे। प्रत्‍येक प्रश्‍न 01 अंक का होगा। परीक्षा ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। परीक्षा की समय अवधि 02 घंटे होगी। यह प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा को छोडकर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। इस परीक्षा में गलत उत्‍तर देने पर कोई भी नकारात्‍मक अंक नहीं काटा जाएगा।

MP Patwari Exam Pattern 2023

General Knowledge/ Science (सामान्य ज्ञान)25 अंक
General English (सामान्य अंग्रेजी)25 अंक
General Hindi (हिन्दी )25 अंक
General Math’s (सामान्य गणित)25 अंक
General Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान)25 अंक
General Knowledge and Aptitude (सामान्य ज्ञान और योग्यता)25 अंक
General Reasoning Ability (सामान्य तर्क क्षमता)25 अंक
General Management (सामान्य प्रबंधन)25 अंक
Total200 अंक
Madhya Pradesh Patwari Exam Syllabus PDF in Hindi 2023

Madhya Pradesh Patwari Exam Syllabus PDF in Hindi 2023 (Part A)

General Knowledge/ Science (सामान्य ज्ञान)

  • अर्थशास्त्र
  • रसायन विज्ञान
  • जीवविज्ञान
  • किताबें और लेखक
  • भारत और एमपी का इतिहास
  • महत्वपूर्ण पुरस्कार
  • भौतिक विज्ञान
  • भारत और एमपी का भूगोल
  • महत्वपूर्ण आविष्कार
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • राजनीति
  • मप्र की कला और संस्कृति
  • सामयिकी

General English (सामान्य अंग्रेजी)

  • Tense
  • Modals
  • Determiners
  • Article
  • Voice
  • Adjective
  • Adverb
  • Conjunction
  • Preposition
  • Vocabulary

General Hindi (हिन्दी )

  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद   
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता

General Math’s (सामान्य गणित)

  • वर्गमूल और घनमूल
  • सरलीकरण
  • LCM और HCF
  • औसत
  • समय, चाल और दूरी
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • संख्या प्रणाली
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात और समानुपात
  • समय और दूरी
  • साझेदारी इत्यादि।

Madhya Pradesh Patwari Exam Syllabus PDF in Hindi 2023 (Part B)

General Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान)

  • कंप्यूटर की मूल बातें (बीओसी)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
  • रैम/रोम
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस
  • Microsoft Excel

General Knowledge and Aptitude (सामान्य ज्ञान और योग्यता)

  • संख्या श्रृंखला
  • डेटा व्याख्या
  • सरलीकरण
  • द्विघातीय समीकरण
  • डेटा पर्याप्तता
  • अनुपात और अनुपात
  • छूट
  • औसत
  • मिश्रण
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • समय कार्य और दूरी
  • ब्याज की दर
  • संभावना
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन

General Reasoning Ability (सामान्य तर्क क्षमता)

  • क्यूब्स और डाइस
  • घड़ी
  • पंचांग
  • गिनती का आंकड़ा
  • वेन आरेख
  • युक्तिवाक्य
  • कथन तर्क
  • कथन और धारणा
  • कथन और निष्कर्ष 
  • वक्तव्य – कार्रवाई के पाठ्यक्रम 
  • कारण और प्रभाव
  • दावा और कारण
  • निर्णय लेना
  • डेटा पर्याप्तता
  • शब्दकोष
  • उछल-कूद
  • अजीब जोड़ी
  • विषम एक बाहर वर्गीकरण
  • बैठने की व्यवस्था
  • सादृश्य या समानता
  • कोडित समीकरण
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • खून का रिश्ता
  • दूरी और दिशा
  • असमानता
  • संख्या श्रृंखला
  • लापता वर्णमाला संख्या
  • पहेली
  • मशीन इनपुट-आउटपुट
  • आव्यूह
  • जोड़ी गठन
  • पत्र श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द गठन
  • रैंकिंग और क्रम
  • कोडित समीकरण
  • गैर मौखिक तर्क
  • कागज काटना और मोड़ना
  • दर्पण और जल छवि
  • एंबेडेड चित्रा
  • चित्र का समापन
  • आंकड़ों का समूहन
  • श्रृंखला
  • वर्गीकरण
  • डॉट स्थिति
  • चित्रा गठन

General Management (सामान्य प्रबंधन)

  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मूल
  • भूमि सुधार
  • पंचायती राज इतिहास
  • भारतीय कृषि प्रणाली
  • सिंचाई संसाधन और परियोजनाएं
  • फसल बीमा योजना, ग्राम आवास योजना, ग्राम सड़क योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाएं
  • एक राजस्व अधिकारी की भूमिका
  • हरित क्रांति
  • ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी और मनरेगा योजना
  • सामाजिक समावेशन
  • आरटीआई (सूचना का अधिकार)
  • ग्रामीण कल्याण गतिविधियाँ
  • एमपी पंचायती राज प्रणाली, आदि।

Madhya Pradesh Patwari Exam Syllabus PDF in Hindi 2023 Important Links

PDF DownloadClick here
Madhya Pradesh Patwari Vacancy Details & Apply OnlineClick here
MP TET Varg 3 Syllabus In Hindi 2023Click here
Madhya Pradesh Patwari Exam Syllabus PDF in Hindi 2023

Leave a Comment

error: Content is protected !!