साढ़े पांच घंटे 36 प्रतिभागियों ने दिया ऑडिशन टेस्ट

साढ़े पांच घंटे 36 प्रतिभागियों ने दिया ऑडिशन टेस्ट

-नर्मदांचल म्युजिक अकादमी के भूले-बिसरे गीतों के लिए दी परीक्षा
इटारसी।
नर्मदांचल म्युजिक अकादमी के तत्वावधान में आगामी माह में होने वाले कार्यक्रम भूले-बिसरे गीतों के लिए आज परशुराम भवन में 36 प्रतिभागियों ने साढ़े पांच घंटे चले ऑडिशन में दो-दो गीत गाकर परीक्षा दी। मशहूर सिंगर, कंपोजर सदाशिवन सदू और वरिष्ठ संगीत साधक गुरु बृजमोहन दीक्षित, हसन नजमी तथा मो. अकरम ने गीतों को बारीकी से परखा और गायकों को अपनी ओर से आगे के लिए टिप्स भी दिये।

सुबह 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु बृजमोहन दीक्षित, सदू और नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मयूर जैसवाल ने देवी सरस्वती का पूजन करके किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शैलेष जैन और नगर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, पत्रकार अरविंद शर्मा, कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र ओझा, संजय पुरकर, शरद दीक्षित, अखिल दुबे, पंकज गुप्ता, अनुराग दीवान, चंद्रेश मालवीय, राकेश दुबे, राजेश शर्मा, भारत भूषण गांधी, राजेश सिंग, अभिषेक ओझा आदि भी उपस्थित रहे। संचालन चंद्रेश मालवीय, जितेन्द्र ओझा और संजय पुरकर ने किया।

इस अवसर पर सिंगर सदू ने कहा कि इटारसी मेरा शहर है, यहां मैंने अपने जीवन का बड़ा और स्वर्णिम समय गुजारा है। यहां से जो भी प्रतिभाएं निकलेंगी और वे उच्च स्तरीय प्रदर्शन करती हैं तो उनको आगे ले जाने के लिए जो भी करना होगा, वे करेंगे। गुरु बृजमोहन दीक्षित ने प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया तथा कहा कि संगीत एक साधना है जिसमें निरंतरता, लगन होना जरूरी है। संगीत की साधना को कला रूप में प्रस्तुत करना बिना अभ्यास के संभव नहीं, अत: अभ्यास करते रहना चाहिए। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल ने कहा कि ऐसे मंच प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम होते हैं, नर्मदांचल म्यूजिक अकादमी को इसके लिए साधुवाद। नगर भाजपा अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह ने कहा कि हमारे शहर में इस तरह के आयोजन प्रतिभाओं को बड़े कार्यक्रमों में जाने के लिए अवसर देते हैं। वरिष्ठ पत्रकार शैलेष जैन ने कहा कि शहर में अनेक प्रतिभाएं हैं और ऐसे मंचों से उनको प्रोत्साहन मिलता है।

इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति

कुमारी रीतिका इटारसी, सोनू यादव, इमरान मिर्जा होशंगाबाद, विनीता जोसेफ, वंदना चौरे, श्रीमती गोविन्द, तनिष्का शर्मा, सुषमा मौर्य, जीनत जोसेफ, मंगला राजोरिया, दुर्गा प्रसाद मालवीय, नरेन्द्र बागड़ी, इंद्रभूषण अग्रवाल, सुनील चौहान, मुकेश सरदाना, विकास विश्वास, दीपक पंवार, आस्तिक ओझा, विशाल गंगलानी, संजय दीवान, श्याम अजनेरिया, विजय राव, आशीष पावसे, मोहनलाल, अरुण सोनी, राजेश सिंह, अनुज दीक्षित, अमित जोनाथन, सुरेश गंगवानी, ललित बंकवार, अंकित मालवीय, श्रीमती लक्ष्मी आमले, वंदना कुशवाह, संतोष आमले, डेलसी बेस्टियन।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!