रेलवे जीएम के समक्ष सांसद ने उठाया अंडरब्रिज में पानी भरने और स्टेशनों पर सफाई का मुद्दा

Rohit Nage

MP raised the issue of filling water in underbridge and cleaning at stations before Railway GM.

इटारसी/जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के जीएम के साथ आज जबलपुर (Jabalpur) में सांसदों की बैठक हुई। यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने तथा रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार पर चर्चा करने हेतु आज जबलपुर रेल मंडल (Jabalpur Railway Division) परिक्षेत्र के सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय (Mrs. Shobhana Bandopadhyay) के साथ हुई।

बैठक में सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाकर उन पर कार्य करने और सुधार का सुझाव दिया। होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी (Hoshangabad-Narsinghpur MP Darshan Singh Chaudhary) ने अपने संसदीय क्षेत्र का मुद्दा उठाया। जीएम श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने सभी सांसदों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। महाप्रबंधक ने स्वागत उद्धबोधन में कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में रेल प्रशासन को सभी सांसदों का मार्गदर्शन और बहुमूल्य सुझाव मिलते हैं। रेल प्रशासन रेल यात्रियों और फ्रेट कस्टमर्स को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करता है।

17 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

महाप्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2024 के दौरान पश्चिम मध्य रेल की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है। इस परियोजनाओं में कटनी-बीना तिहरीकरण, गतिशक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल, इटारसी ग्रेड सेपरेटर, पोवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाई ओवर, बरखेड़ा-बुदनी-इटारसी तिहरीकरण, रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाईन, एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल एवं प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र का लोकार्पण तथा भोपाल में वन्दे भारत ट्रेनों के रखरखाव हेतु नए कोचिंग कॉम्प्लेक्स एवं रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के शिलान्यास सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनायें शामिल हैं।

‘‘अमृत भारत स्टेशन‘‘ स्कीम के तहत पश्चिम मध्य रेल के कुल 53 स्टेशनों का उन्नयन कार्य प्रस्तावित है, जिसमें जबलपुर मंडल के 15 स्टेशन – कटनी, मैहर, दमोह, करेली, ब्योहारी, रीवा, सागर, नरसिंहपुर, पिपरिया, गाडरवारा, कटनी मुड़वारा, सिहोरा, श्रीधाम, कटनी साउथ एवं बरगवां स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा जबलपुर एवं सतना रेलवे स्टेशनों के मेजर अपग्रेडेशन के कार्य भी शामिल हैं। लोकल उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों में ‘‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट‘‘ स्कीम को अमल में लाया गया है। इसके साथ ही स्टेशनों को सस्ती एवं जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र योजना के अंतर्गत मदनमहल, बीना एवं सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर सांसद नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यात्री गाडिय़ों में जनरल एवं शयनयान कोचों की संख्या और सुविधाएं बढ़ाई जाएं। उन्होंने स्टेशनों पर नियमित सफाई तथा रोड अंडर ब्रिज में पानी न भरे उसको ध्यान देने का सुझाव दिया। बैठक में मुख्यालय के अधिकारी प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक गुरिन्दर मोहन सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर आशुतोष, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नीरज कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एमएस हाशमी के साथ ही अन्य मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!