इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग 25-28 मई भिंड में आयोजित हुआ जिसमें प्रांत के समस्त जिला के कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आगामी कार्य योजना तय हुई, साथ में नर्मदापुर जिला संयोजक मृदुल नाथ चौहान को बनाया गया।
वे इकाई सेमरी हरचंद के ऊर्जावान सक्रिय कार्यकर्ता रहे, जिन्हें छात्र राजनीति की शुरुआत 2018 से एक छोटे से गांव सेमरी हरचंद से की। पूर्व में नगर मंत्री, विकासखंड संयोजक, जिला कला मंच प्रमुख जिला छात्रावास प्रमुख, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जैसे प्रमुख दायित्व का निर्वहन करते क्षेत्र की शिक्षा जगत की समस्या समाज की समस्या को लेकर आंदोलन व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए जमीनी स्तर से संगठन का कार्य किया।