इटारसी। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे आज सुबह रेलवे मैदान 12 बंगला पहुंचे। यहां उन्होंने क्रिकेट सीख रहे बच्चों से मुलाकात की और भविष्य के क्रिकेटर्स को वर्तमान में अपने प्रशिक्षकों से मिलने वाले टिप्स को लगन से सीखने को कहा। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के जिला उपाध्यक्ष मनमोहन तिवारी भी बच्चों से मिलने पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि राजेंद्र क्रिकेट क्लब द्वारा नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में आज जैसे ही धूप खिली बच्चों का जमावड़ा और उत्साह देखने लायक था। पूरे जोश से बच्चों ने अपना अभ्यास किया और उसी बीच बच्चों से मिलने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे व सर्व ब्राह्मण समाज के जिला उपाध्यक्ष मनमोहन तिवारी उनके बीच पहुंचे। बच्चों के बीच पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बच्चों को परिश्रम और लगन से अभ्यास करने की सलाह दी और यह भी कहा कि उन के माध्यम से नगरपालिका द्वारा जो भी सहायता आप चाहेंगे वह उन्होंने तुरंत प्रभाव से लागू कर दी है, कल से इसका प्रभाव प्रशिक्षण शिविर में दिखने लगेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष ने जैसे ही बच्चों के मन की बात कही तुरंत ही बच्चों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से उनके इस निर्णय का स्वागत किया। संयोजक चेतन राजपूत ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और मनमोहन तिवारी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य प्रशिक्षक गोपाल राजपूत, दीपक श्रीवास, सियाराम वर्मा, प्रदीप रणवीर मौजूद रहे।