नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने की आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील

Post by: Rohit Nage

Municipal President Neetu Mahendra Yadav appealed to make Ayushman card
  • – आयुष्मान कार्ड बनाने नपा पहुंच रही आपके द्वार

नर्मदापुरम। नगरपालिका 70 वर्ष की आयु पार कर चुके लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने घर घर जा रही है। साथ ही नागरिकों से आग्रह किया भी किया जा रहा है कि जिनके परिजन 70 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं उनके आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनवाएंं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नगर में चहुंओर शिविर लगाए गए हैं। जहां नपा का राजस्व विभाग का अमला तैनात किया गया है।

शिविर में आकर नागरिक इसका फायदा लें। नागरिकों की सुविधा के लिए लगाए शिविर मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर 6 नवंबर से नगर के सभी वार्डों में शिविर लगाए गए हैं। नपा की राजस्व शाखा के आरआई, एआरआई सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं, जो घर-घर जाकर 70 वर्ष की आयु पार कर चुके लोगों के आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं। अभी तक नगरपालिका द्वारा घर-घर पहुंचकर सैकड़ों आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

यहां लगे शिविर सीएमओ श्रीमती पटले ने बताया कि वार्ड 1, 2, 3, 4, 6, 28, 27 के नागरिकों के लिए तिलक भवन सेठानीघाट पर शिविर लगाया गया है। इसी तरह 8, 9, 10, 11, 12 के लिए मालाखेड़ी आंगनबाड़ी केंद्र 16/2, वार्ड 13, 14, 15, 16, 17, 18 के लिए हाउसिंग बोर्ड कालोनी, आंगनबाड़ी केंद्र 18/6, वार्ड 20, 21, 22, 23, 24 एवं 25 के लिए प्रतान नगर रसूलिया आंगनबाड़ी केंद्र, 25/2, वार्ड 5, 7, 19, 28, 29, 30, 31, 32, 33 के लिए नगर पालिका परिसर में शिविर लगाया है।

शिविर का लाभ उठाएं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत 70 वर्ष की आयु पार चुके नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। यह भारत की ही नहीं पूरे विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। नागरिकों की सुविधा के लिए वार्डों में शिविर लगाए हैं। शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नपा की राजस्व शाखा के कर्मचारी आपकी मदद करेंगे। नागरिकों से आग्रह है कि शिविर में आकर आयुष्मान कार्ड बनवा लें या फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर बनवा सकते हैं।

error: Content is protected !!