कार्तिक पूर्णिमा पर स्रान को लेकर नगरपालिका ने की तैयारियां

Post by: Rohit Nage

Municipality made preparations for Sran on Kartik Purnima
  • – श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों को किया साफ
  • – रोड किनारे से अतिक्रमण हटाया, पशुओं को गोशाला भेजा

नर्मदापुरम। कार्तिक पूर्णिमा पर नगर से तथा बाहर से मां नर्मदा की जलधारा में स्रान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नगरपालिका ने तैयार कर ली है। दिन भर घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर घाटों के साफ किया गया। साथ ही नगर की सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले फल सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित स्थान पर पहुंचाया गया है। हाका दल द्वारा नगर की सड़क पर आवारा घूमने वाले पशुओं को गोशाला पहुंचाया जा रहा है।

घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान

मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि घाटों की सफाई का अभियान विगत तीन दिनों से लगातार चल रहा है। स्वच्छता प्रभारी प्रतिमा बेलिया और स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी को कार्तिक पूर्णिमा पर सभी घाटों की सफाई, धुलाई की आवश्यकता हो तो धुलाई भी कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। नगरपालिका की टीम द्वारा नगर के सौंदर्यीकरण को लेकर सड़क किनारे लगे पेड़ों की पुताई का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। ठेलों वालों को अपने निर्धारित स्थलों पर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही हाका दल प्रभारी गगन सोनी को निर्देशित किया गया है कि नगर में बेसहारा घूमने वाले पशुओं को गोशाला में छोडें़।

यह रहेगा प्रतिबंधित

नपाध्यक्ष नीतू यादव द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर पालिका की टीम पहले से ही अलर्ट कर रख है। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा के घाटों पर सिंगल यूज पालिथिन पूर्णत: बंद करा दी गई है। प्लास्टिक के दीए के स्थान पर अब आटे के दीए मिलेंगे जिससे श्रद्धालु दीपदान कर सकेंगे और बचे हुए दीए के अवशेष मछलियों के आहर के रूप में उपयोग होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कार्तिक पूर्णिमा पर मां नर्मदा के स्वच्छ जल को साबुन और शैंपू से स्रान कर प्रदूषित न करें। बासी फूल मालाएं, नारियल की बूछ मां नर्मदा में विसर्जित न करें। कपड़े न धोएं। अपने साथ आए हुए नन्हें मुन्ने बच्चों का स्रान करते समय ध्यान रखें।

error: Content is protected !!