इटारसी। जूनियर राष्ट्रीय खो-खो बेमेतरा छत्तीसगढ़ में 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की खो-खो टीम में नर्मदा पुरम जिले की मुस्कान चयनित हुई।
जिला खो खो संघ अध्यक्ष बशारत खान ने बताया कि संजय यादव सचिव मध्य प्रदेश खो खो संघ एवं विनोद पोद्दार कोषाध्यक्ष मध्य प्रदेश को संघ ने मध्य प्रदेश खो-खो टीम की सूची जारी की जिसमें नर्मदापुरम जिले की मुस्कान युवने रावतपुरा सरकार विद्यालय बनखेड़ी की छात्रा हैं। उनका चयन जूनियर मध्यप्रदेश बालिका टीम में हुआ है।
जिला खो खो संघ उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि नर्मदापुरम जिले की बालक एवं बालिकाओं की टीम 22 तारीख से 25 तारीख तक चल रही 42 वी राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता जबलपुर में भाग लेने पहुंची थी जिसमें श्रेष्ठ खेल के प्रदर्शन के आधार पर मुस्कान का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
छात्रा के चयन होने पर अश्वनी मालवीय, जाफर सिद्दीकी, भीम सिंह, कलीराम अहिरवार, नीरज बाथरे, राजकुमार पाली, राजेश स्वामी, धर्मेंद्र रणसूरमा, वंश मालवीय, राजेश पटेल, उमेश, संतोष यादव, अर्पण दुबे, मुकेश गोस्वामी, श्याम मरापे, गजेंद्र, रवि हरदुआ, ने बधाई प्रेषित की।