शनिवार और रविवार को इटारसी आएगी मुजफ्फरपुर-एलटीटी-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन

Post by: Rohit Nage

Railways is running special trains through Bhopal division to reduce crowding in trains during festivals.

इटारसी। रेलवे (Railway) मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus)-मुजफ्फरपुर के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाएगा। यह गाड़ी भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। यह ट्रेन शनिवार और रविवार को इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) आएगी।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

05281 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 एवं 29 दिसंबर 2023 शुक्रवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शनिवार को 06.30 बजे इटारसी पहुंचकर, 06.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर,19.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

05282 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 एवं 30 दिसंबर 2023 शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 21.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को 09.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 09.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन सोमवार को 04.00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!