इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) का 21वॉ वार्षिक अधिवेशन 22 एवं 23 दिसंबर को जबलपुर (Jabalpur) में होगा। यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari) ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन कामरेड शिवगोपाल मिश्रा (Shivgopal Mishra) करेंगे। मुख्य अतिथि पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय (Smt. Shobhana Bandopadhyay) रहेगी। मुख्य वक्ता कामरेड के आर भोसले (R Bhosale) रहेंगे।
इस दौरान 22 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन जोनल कार्यालय प्लेटफार्म नंबर एक जबलपुर से एक रैली निकाली जाएगी। 22 दिसंबर 2023 को शाम 4 बजे से रेलवे स्टेडियम जबलपुर में खुला सत्र होगा। 23 दिसंबर 2023 को प्रात: 10 बजे से प्रतिनिधि सत्र उत्सव सामुदायिक भवन मदन महल में होगा।