‘नागिन 6’ का टीजर हुआ रिलीज

Post by: Poonam Soni

मनोरंजन। टीवी का पॉपुलर शो ‘नागिन’ (Nagin) एक बार फिर ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सोशल मीडिया के जरिए ‘नागिन’ के छठें सीजन का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें दुनिया के मौजूदा हालात की झलक देखी जा सकती है। टीजर में कहा जा रहा है, “वर्ष 2019, अब तक दुनिया पर सब सामान्य चल रहा है, पर वर्ष 2020…एक महामारी पूरी दुनिया को जकड़ लेगी…बदल रही है दुनिया, बदल चुकी है नागिन।” टीजर को देखकर फैन्स काफी बेसबरी से ‘नागिन 6’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ‘नागिन 6’ की कहानी इसके पिछले सीजन्स से बिल्कुल अलग होने वाली है। बता दें 30 जनवरी से यह शो टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!