नर्मदापुरम। नगरपालिका की टीम नगर में बेसहारा घूम रहे पशुओं को पकडऩे का कार्य तो निरंतर कर ही रही है। साथ ही अब पशु मालिक जो अपने पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ देते हैं उन पर नगर पालिका द्वारा जुर्माना भी किया जा रहा है।
हाका दल प्रभारी गगन सोनी ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर पशुओं को सड़क छोडऩे वाले दो पशु पालकों पर 500-500 रुपए का जुर्माना किया गया है। यह कार्रवाई अब निरंतर जारी रहेगी।