संभागीय शालेय प्रतियोगिता में नर्मदापुरम जिला विजेता

Post by: Aakash Katare

इटारसी। संभागीय शालेय 19 वर्ष आयु वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) द्वारा गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) में किया जिसमें बैतूल, नर्मदापुरम एवं हरदा जिले की टीम शामिल हुई।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सभापति राकेश जाधव, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज, संयोजक जीनियस प्लानेट स्कूल के संचालक जाफऱ सिद्दीक़ी उपस्थित रहे।

पहला मैच हरदा एवं नर्मदापुरम के बीच हुआ जिसमें नर्मदापुरम ने 169 रन बनाये। जवाब में हरदा केवल 96 रन पर ही सिमट गयी। दूसरा मैच नर्मदापुरम एवं बैतूल के मध्य बहुत ही रोमांचक रहा। मैच अंतिम बाल तक चला जिसमें नर्मदापुरम 8 रन से विजेता रही।

Khel

विजेताओं को अतिथि जेपी यादव उपायुक्त नर्मदापुरम, वंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारी, मदन सिंह रघुवंशी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने पुरष्कृत किया। एसडीएम ने नगद पुरस्कार भी दिए। दोनों ही मैच के दौरान अतिथि उमेश द्विवेदी, जितेंद्र ओझा, पंकज राठौर, बाबू चौधरी, कुलभूषण मिश्रा, अनिल राठी, नीलेश जैन, घनश्याम शर्मा, धर्मेंद्र रनसूरमा, चेतन राजपूत, कृष्णा राजपूत, सोनू रैकवार, अभिषेक मालवीय उपस्थित रहे। तीनो जिलों से एक नर्मदापुरम संभाग की टीम बनेगी जो आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। मैच में राकेश पांडेय द्वारा शानदार कमेंट्री की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!