इटारसी। सामान्य वनमंडल के वन मंडलाधिकारी मयंक गुर्जर के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन माफिया’ के तहत वन विभाग की टीम ने पापड़ा की लकड़ी से भरा एक ट्रक जब्त किया है।
जमानी सर्किल में बड़ी कार्रवाई
यह कार्रवाई मंगलवार को सामान्य वनमंडल के एसडीओ मानसिंह मरावी के मार्गदर्शन में इटारसी वन परिक्षेत्र के रेंजर अभिषेक शर्मा, डिप्टी रेंजर भगत सिंह उईके और उनकी टीम द्वारा की गई। टीम ने इटारसी के उप वन सर्किल जमानी के अंतर्गत आने वाले विस्थापन गांव सांकई में यह ट्रक पकड़ा। एसडीओ मानसिंह मरावी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

जब्त माल और वाहन की कीमत
- वन विभाग की टीम द्वारा जब्त किए वाहन में अवैध रूप से पापड़ा की लकड़ी भरी हुई पाई गई।
- जब्त किए गए वाहन (ट्रक) की अनुमानित कीमत 3,00,000 (तीन लाख रुपये)
- जब्त वनोपज (पापड़ा की लकड़ी) की अनुमानित कीमत 1,50,000 (डेढ़ लाख रुपये)
- कुल अनुमानित जब्ती 4,50,000 (साढ़े चार लाख रुपये)
- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अवैध वनोपज और वाहन ज़ब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।








