इटारसी। मध्यप्रदेश के इंदौर में 3 से 5 मार्च तक संपन्न हुई मध्यप्रदेश राज्य पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता (महिला-पुरुष) में जिला नर्मदापुरम की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर मैडल अपने नाम किये। प्रतियोगिता में बीस जिलों से करीब 700 खिलाडिय़ों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
नर्मदापुरम जिला टीम से महिला जूनियर वर्ग में रिचा मेहरा ने बेंच प्रेस में गोल्ड एवं पॉवर लिफ्टिंग में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। होशंगाबाद की पूजा मालवीय ने मास्टर 2 वर्ग में पॉवर लिफ्टिंग में, गोल्ड एवं बेंच प्रेस में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में इटारसी से पृथ्वी सिंग भदौरिया ने कांस्य पदक, मास्टर 2 में प्रेम नारायण पांडे ने पॉवर लिफ्टिंग में सिल्वर मैडल एवं मनोज बोहित ने बेंच प्रेस में सिल्वर मैडल प्राप्त किया।
जगदीश जुनानिया ने मास्टर 3 वर्ग में बेंच प्रेस में सिल्वर मैडल हासिल किया तथा इटारसी से सब जूनियर वर्ग में ऋषिका पटेल, हर्ष यादव, प्रियांशु बरखने एवं जूनियर वर्ग में जय जुननिया, मोहित मजूमदार, अनव अठोत्रा, जयसिंह, सोहन सिंह, सीनियर वर्ग में सुप्रिया चौहान, आशीष मेहरा, शुभम धौलपुरिया, प्रशांत श्रीवास व धनराज मेहरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बामने एवं इटारसी के समस्त जिम संचालकों व नागरिकों ने खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी