इटारसी। संभागीय शालेय 14 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) द्वारा गांधी स्टेडियम में किया जिसमें बैतूल, नर्मदापुरम एवं हरदा जिले की टीम शामिल हुई।
प्रतियोगिता में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज, बिल्डर एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष शिरीष कोठरी, संयोजक जीनियस प्लानेट स्कूल के संचालक जाफऱ सिद्दीक़ी, कुलभूषण मिश्रा, सर्वजीत सिंह सैनी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
पहला मैच हरदा एवं नर्मदापुरम के बीच हुआ जिसमें नर्मदापुरम ने 148 रन बनाये जवाब में हरदा केवल 44 रन पर ही सिमट गयी। फाइनल मैच नर्मदापुरम एवं बैतूल के मध्य हुआ नर्मदापुरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 155 रन बनाये अथर्व ने 64 एवं समीर ने 54 रन बनाये अभिषेक यादव ने हैट्रिक बनाई जवाब में बैतूल की पारी 108 रन पर सिमट गयी।
बैतूल की ओर से हिमांशु ने 48 रन बनाये। नर्मदापुरम 47 रन से फाइनल विजेता रही। नर्मदापुरम टीम में इटारसी के चयनित खिलाड़ी को जीनियस क्रिकेट एकडेमी के कोच गोल्डी यादव एवं अर्पण दुबे का आशीर्वाद लिया। विजेताओं को उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किये।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में कृष्णा साहू, सोनू रैकवार, अभिषेक मालवीय का सराहनीये योगदान रहा। तीनों जिलों से एक नर्मदापुरम संभाग की टीम बनेगी जिसे उपस्थित सिलेक्टर अर्पण दुबे, संजय यदुवंशी द्वारा बनाई जाएगी जो आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। मैच में राकेश पांडेय द्वारा शानदार कमेंट्री की गयी।