इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद (International Hindu Parishad) – राष्ट्रीय बजरंग दल (Rashtriya Bajrang Dal) की बैठक इटारसी सरला मंगल भवन (Itarsi Sarla Mangal Bhavan) में हुई जिसमें क्षेत्रीय मंत्री डॉ बेटूजी चंदेल ने संगठन के सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी ने बताया कि इस बैठक में ग्रामीण अंचल में राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्य समिति की रचना एवं त्रिशूल दीक्षा का आयोजन करने पर निर्णय लिया जिसे पूरा करने में 10 दिसंबर तक का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में प्रांत महासचिव मूलचंद साध, प्रांत संगठन मंत्री मुकेश सरन, राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी, जिला अध्यक्ष गजेंद्र राओ, जिला महासचिव अजय ठाकुर, जिला महासचिव अखिल पटेल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।