‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ राष्ट्रीय पोषण माह का समापन

Post by: Rohit Nage

National Nutrition Month ends with 'Nutrition and education too' Beti Bachao, Beti Padhao

इटारसी। महिला बाल विकास परियोजना इटारसी में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चल रहे पोषण माह का समापन आज कुसुम मालपानी हायर सैकंड्री स्कूल न्यास कॉलोनी में किया गया। आयुक्त एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी के दिशा निर्देश में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं पर्यवेक्षकों मार्गदर्शन में निरंतर पोषण कार्यक्रम आयोजित किए गये। प्रथम सप्ताह पोषण रैली, मोटे अनाज को प्राथमिकता, द्वितीय सप्ताह वाश संवेदीकरण, शारीरिक माप दिवस मेला आयोजन, तृतीय सप्ताह ईसीसीई गतिविधियों का आयोजन, स्वदेशी खिलौनों को प्राथमिकता, चतुर्थ सप्ताह एनीमिया जागरूकता शिविर, एनीमिया जांच शिविर, योग दिवस का आयोजन किया।

पांचवे सप्ताह आज समापन भी लक्षित हितग्राहियों का सर्वांगीण पोषण के प्रति संवेदीकरण के तहत परियोजना स्तरीय आयोजन सेक्टर 3 और 5 के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला काउंसलर वन स्टॉप सेंटर नर्मदापुरम श्रीमती रीना गौर, जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योति कटारे, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती रूचिता पथोरिया ने 80 बच्चियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आरबीएस के डॉ. उमेश उइके उपस्थित रहे। प्राचार्य हरीश मालवीय एवं शिक्षिका शिल्पा केवट का सहयोग रहा। महिला बाल विकास विभाग प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला, पर्यवेक्षक श्रीमती राखी मौर्य, श्रीमती पूनम मौर्य, श्रीमती अर्चना बस्तरवार, श्रीमती मीना गाठले, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सुश्री हिना खान उपस्थित रहीं।

बालिकाओं के अधिकार एवं वन स्टॉप सेंटर मिशन शक्ति, सामर्थ की जानकारी श्रीमती रीना गौर द्वारा बच्चियों को गुड टच बेड टच एवं अन्य जानकारियां विस्तृत रूप से देते हुए 1 स्टाफ सेंटर मिशन शक्ति सामर्थ की विस्तृत जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग एलएचवी द्वारा बालिकाओं को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई एवंआयरन कैल्शियम की दवाई वितरित की गई। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सुश्री हिना खान ने पोषण जागरूकता की जानकारी दी।

बेटियों की स्वास्थ्य शिक्षा पोषण सुरक्षा हेतु आवश्यक जानकारियां प्रभारी परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला ने दी। शिक्षिका श्रीमती मधुलिका तिवारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कविता का वाचन किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर रंगोली, पोस्टर, मेहंदी प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित किए गए। आभार सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती राखी मौर्य ने किया।

error: Content is protected !!