सोहागपुर। अंग्रेजी शासनकाल 1875 से बालिका शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था मित्र कन्या शाला सोहागपुर में न्यू विजऩ-न्यू स्टार्ट योजना के अंतर्गत नवीन भवन निर्माण हेतु प्रारंभिक प्रार्थना का आयोजन क्वेकर विश्वास के साथ बोर्ड चेयरमेन देवदास श्रीसुन्दर, नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष संतोष मालवीय, भाजपा नेता आकाश रघुवंशी, व्यापारी संघ पूर्व अध्यक्ष मुकेश मालवीय, डेनिस जोनाथन, रोनाल्ड टाईटस, शालीन दास, जीनत लाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
संयोजक प्राचार्य डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया सन् 2025 में संस्था के 150 वर्ष की शैक्षिक यात्रा पूर्ण होने के पूर्व नवीन भवन निर्माण कर इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने की योजना का आज शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रारंभिक प्रार्थना के उपरांत उपस्थित अतिथियों ने भूमि शगुन कर भवन की आधारशिला रखी। फिर विशेष अतिथियों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर विवेकानंद अकादमी संचालक अनिल गहरैया, बोर्ड मेंबर शीला जेकब, पूर्व प्राचार्या विमल डेनियल, तारामणि मसीह, वरिष्ठ सदस्य गणेशराम मंडलोई, सुनीला मसीह आदि उपस्थित थे।