नीलेश ने किया गौरवान्वित, कबड्डी में नेशनल अम्पायर बने

नीलेश ने किया गौरवान्वित, कबड्डी में नेशनल अम्पायर बने

इटारसी। विकासखंड केसला के छोटे से गांव धुरगाड़ा से खेल यात्रा आरंभ करने वाले नीलेश यादव आज कबड्डी में नेशनल अंपायर बन गए हैं। नीलेश ने मध्य प्रदेश एमेच्योर कबड्डी परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया।

छोटे से मैदान से प्रारंभ कर खेल और पढ़ाई दोनों को समान दर्जा देते हुए अथक प्रयास और लगातार मेहनत से एमपीएड की पढ़ाई पूर्ण की और अब नेशनल अंपायर भी बन चुके हैं। खिलाडिय़ों को कबड्डी का कौशल सिखाकर तराशते हुए स्वयं भी बेहतर मुकाम पर पहुंचे हैं, इससे हमारे शहर को कबड्डी में और भी नई प्रतिभाएं मिलेंगी और हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।

उनकी इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, वंदना रघुवंशी, जिला सचिव सरदार सिंह राजपूत, संतोष व्यास, राजकुमार तोमर, आरती शर्मा, महेंद्र पचलानिया, नारायण बावरिया एवं सभी खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!