अब सप्ताह में चार दिन लगेगा कोविड का टीका

अब सप्ताह में चार दिन लगेगा कोविड का टीका

60 वर्ष से अधिक आयु के सभी आमजन को लगाया जाएगा टीका

होशंगाबाद। जिले में कोविड टीकाकरण (Covid vaccination) का दूसरे चरण की शुरूआत हो गई है। अब 60 वर्ष से अधिक उम्र व 45 से 59 वर्ष के बीमार, व्यक्ति जो हॉर्ट, सिकल सेल, ब्लड प्रेशर या अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित हैं। उन्हें चिकित्सक का प्रमाण पत्र आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। जो सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार व शनिवार को लगाए जाएगें। यह टीका जिला अस्पताल सहित सिविल अस्पताल इटारसी एवं पिपरिया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहागपुर, बाबई, बनखेड़ी, पिपरिया, सिवनी मालवा, केसला, डोलरिया में लगाया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा भी दी जाएगी। कोविड एवं आरोग्य सेतु एप से अपने समय के अनुसार स्लाट बुक कर टीका जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल इटारसी एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगवा सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड़ ने बताया कि हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर का द्वितीय डोज भी साथ.साथ लगाया जाएगा। जो हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण से छूट गए हैं एवं जिनका पंजीयन नहीं हो पाया है। वह भी टीकाकरण स्थल पर अपने पहचान पत्र ले जाकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!