इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के महामंत्री मुकेश गालाव (General Secretary Mukesh Galav) ने रेलवे बोर्ड की पीएनएमएटम में ट्रेन के गार्ड के नाम बदलने का मुख्य मुद्दा उठाया था जिसको रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है।
रेलवे बोर्ड की मीटिंग में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (All India Railway Men’s Federation) के सभी भारतीय रेलवे के पदाधिकारी उपस्थित थे, जिसमें गार्ड के नाम को ट्रेन मैनेजर का नाम देने के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। रेलवे बोर्ड से जल्द से जल्द पत्र जारी हो जाएगा। गार्ड नाम परिवर्तित होने से भोपाल मंडल के सभी रेलवे कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। भोपाल मंडल के अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलीप ओमन, कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला ने सभी गार्डों को बधाई प्रेषित की है। उक्त जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अब ट्रेन के गार्ड को जाना जाएगा इस नाम से

For Feedback - info[@]narmadanchal.com