होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) में चली आ रही मूलभूत समस्याओं के सुधार के संबंध में बुधवार को एनएसयूआई होशंगाबाद ने प्रदेश सचिव रोहन जैन (State Secretary Rohan Jain) के निर्देश पर सदस्य आफरीद खान के नेतृत्व में महाविद्यालय प्राचार्य ओएन चौबे (College Principal ON Choubey) को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में 10 सूत्री मांगों के जल्द निराकरण की मांग की गयी। सदस्य आफरीद खान ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित महाविद्यालय में सुविधाओं की कमी है, छात्र-छात्रायें किसी भी बात को लेकर परेशान रहते हैं। लेकिन सुनवाई नहीं होती अगर ऐसा ही चलता रहा तो एनएसयूआई पूर्व के उग्र आंदोलन की तरह आगे भी आंदोलन करेगी। प्राचार्य शीघ्र ध्यान देते हुए जल्द निराकरण करें। इस अवसर पर छात्रनेता पीयूष जैन, आयुष चौहान, अफरोज खान, आयुष पांडेय, मानस वर्मा एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।