इटारसी। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में जारी क्रिकेट कोचिंग कैम्प के दूसरे दिन आज प्रशिक्षु खिलाडिय़ों का आंकड़ा 118 तक जा पहुंचा। गांधी मैदान पर इन बच्चों को वरिष्ठ खिलाड़ी क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं। बच्चों को कैच पे्रक्टिस, बॉलिंग, फील्डिंग, नेतृत्व क्षमता का विकास, फिटनेस पर कोच भी पसीना बहा रहे हैं।
सबसे पहले मैदान के 05 चक्कर फिर, स्पीड रनिंग, एक्सरासाइज के बाद 15 मिनट का रेस्ट। कोचिंग स्टाफ के सभी सदस्यों ने बच्चों को हार्ड कैचिंग प्रेक्टिस कराई। बहुत छोटे बच्चों को टेनिस बाल से कैच पकडऩा एवं विकेट कीपिंग की छोटी-छोटी बातें बताईं। क्रीज पर आकर बैट पकडऩे से गार्ड लेने की तकनीक से बच्चों को अवगत कराया।
कोचिंग कैम्प के प्रशिक्षक अमिताभ दुबे, अमित जायसवाल, नीरज झा, अतुल राठौर, चंचल पटैल, सुमेर चौहान, मनीष सेतपलानी, नीलेश चौधरी, राकेश पांडेय ने मिलकर बच्चों के साथ पूरी शिद्दत, लगन व अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।