इटारसी। मध्यप्रदेश शासन की योजना एडाप्ट एन आंगनवाड़ी के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र 80 में दानदाता श्रीमती अंजलि बोरीकर एवं गजानन बोरीकर ने केन्द्रों को गोद लिया है।
इसी के तहत आज केंद्र पर 10 बच्चों को पोषण किट प्रदाय की। किट में तिल के लड्डू, गुड़पट्टी, राजगिरे के लड्डू एवं अन्य सामग्री थी। उनके द्वारा उपस्थित बच्चों की माताओं और दायी को बच्चों को संतुलित आहार देने की समझाईश दी। पिछले वर्ष भी उनके द्वारा आहार देने एवं चिप्स, कुरकुरे आदि बाजार की सामग्री न देने की समझाईश दी गई थी।
बच्चों को गर्म कपड़े, शिक्षण सामग्री एवं पोषण किट तथा केंद्र पर पौधरोपण कराया था। सेक्टर पर्यवक्षक चेतना ढिवरे ने पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, वजन, कुपोषण एवं स्वच्छता की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नफीसा बानो, दीपा आठनेरे, शकुन्तला, सोनम उपस्थित थे।