आफिसर्स इलेवन व पत्रकार इलेवन ने जीते मैच

आफिसर्स इलेवन व पत्रकार इलेवन ने जीते मैच

इटारसी। मप्र स्थापना दिवस (MP Foundation Day) पर आज इटारसी (Itarsi) के गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) में क्रिकेट (Cricket) के मैत्री मैच (Friendship Match) में आफिसर्स इलेवन और पत्रकार इलेवन (Journalist XI) ने अपने मैच जीते। पहला मैच अधिकारी इलेवन (Officers XI) विरुद्ध अधिवक्ता इलेवन व दूसरा मैच जनप्रतिनिधि इलेवन विरुद्ध पत्रकार इलेवन खेला गया। मैचों में अधिकारी इलेवन व पत्रकार इलेवन ने जीत दर्ज की।
सुबह 8.30 बजे से ही मैदान पर चारों टीमें व दर्शक उपस्थित थे। जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) के बच्चे भी खिलाडिय़ों को चियर (Cheer) करने के लिए हाथ में गुब्बारे लिए मौजूद थे।

MSR

अधिकारी इलेवन का प्रतिनिधित्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) एपी सिंह, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने किया तो वहीं अधिवक्ता इलेवन (Advocate XI) का प्रतिनिधित्व पारस जैन व आशीष मालवीय ने किया। इधर, जनप्रतिनिधि इलेवन (Public Representatives XI) का प्रतिनिधित्व मप्र तैराकी संघ (MP Swimming Association) प्रदेश अध्यक्ष पीयूष शर्मा व कप्तानी नगरपालिका अध्यक्ष (Municipal President) पंकज चौरे ने की। वहीं पत्रकार इलेवन टीम के कप्तान राजकुमार बाबरिया रहे और टीम कोच की भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज व रोहित नागे रहे।

दोनों ही मैच मनोरंजक रहे

Match

दोनों ही मैत्री मैच मनोरंजक रहे। पहले मैच में अधिकारी इलेवन ने 12 ओवर में 155 रन बनाए। एएसपी एपी सिंह, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान, तहसीलदार राजीव कहार, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश राजपूत ने जमकर चौके-छक्के जड़े। वहीं अधिवक्ता इलेवन की ओर से सर्वाधिक रन आशीष मालवीय, पारस जैन, नीरज झा ने बनाए, और कुल 114 रन पर इनकी पारी सिमट गई। दूसरे मैच में जनप्रतिनिधि इलेवन ने 10 ओवर में शानदार 96 रन का स्कोर खड़ा किया। मप्र तैराकी संघ प्रदेश अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सभापति राकेश जाधव, पार्षद शुभम गौर, कुंदन गौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौके व छक्कों की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन खराब फील्डिंग के कारण मैच गंवा दिया। पत्रकार इलेवन के खिलाडी कमलेश बाबरिया व राहुल शरण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच टीम के नाम किया। कमलेश बाबरिया के तीन कैच जनप्रतिनिधि इलेवन ने छोड़े जो हार का कारण बने। मैच में प्रमुख रूप से भाजपा नेता जयकिशोर चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया गोस्वामी, बसंत चौहान, गिरीश पटेल, कुशल नवथले, तुषार सपकाल, योगेश राजभर, मनीष मालवीय मौजूद थे। वहीं पार्षदों में अमित विश्वास, जिमी कैथवास, नगर महामंत्री राहुल चौरे, पार्षद मनजीत कलोसिया, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा शैलेंद्र दुबे सहित, हॉकी खिलाड़ी कन्हैया गुरयानी, क्रिकेटर कुलभूषण मिश्रा, अमित जायसवाल, कामेंटेटर राकेश पांडे, जाफर सिद्धिकी, अंपायर के तौर पर अतुल राठौर, मनीष सेतपलानी, अमिताभ दुबे, स्कोरर उदय ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, विक्की भदौरिया, विवेक राय व अन्य मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!