इटारसी। रेत के लिए मशहूर ग्राम होरियापीपर में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान चार आरोपियों ने गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। रामपुर पुलिस के अनुसार जगदीश पिता भैयालाल कीर 50 वर्ष ने जगदीश पिता बाबूलाल कीर, गोलू कीर, राज कीर, रोशन के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि यह झगड़ा रेत खदान होरियापीपर में हुआ है। इसी गांव में तवा नदी में डंगरवाड़ी पर हुए झगड़े में रोशन दायमा पिता जगदीश 18 वर्ष के साथ जगदीश निमोदा रामदास और रामदास निमोदा ने पुरानी रंजिशवश गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।