एक बार फिर यूजी, पीजी और बीएड में एडमिशन का माैका

Post by: Poonam Soni

हाेशंगाबाद। काॅलेजाें (Colleges) में यूजी फर्स्ट ईयर, पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन (Admission) के लिए एक बार फिर 30 और 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। 5 जनवरी तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी। बीएड, बीपीएड सहित एनसीटीई के सभी पाठ्यक्रमाें की कक्षाओं में एडमिशन के लिए 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। 12 जनवरी तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी हाेगी। काेराेना के कारण वंचित स्टूडेंट्स काे एक और अवसर देेने उच्च शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल जारी किया है। जिससे अधिक से अधिक संख्या में काॅलेजाें में उपलब्ध खाली सीटाें पर एडमिशन ले सकेंगे। स्टूडेंट्स नए रजिस्ट्रेशन करवाकर कॉलेज पहुंचकर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

यूजी और पीजी फर्स्ट ईयर
पाेर्टल ओपन : 30 दिसंबर
नए रजिस्ट्रेशन : 30 – 31 दिसंबर
वेरीफिकेशन : 30 दिसंबर से 2 जनवरी
विकल्प चयन : 4 जनवरी 10.30 से 3 बजे तक
काॅलेज मेरिट का प्रकाशन : 4 जनवरी 3 बजे
फीस भरकर दाखिला लेना : 4 से 5 जनवरी तक

बीएड सहित एनसीटीई की कक्षा का शेड्यूल
सीटों की जानकारी : 31 दिसंबर
नए रजिस्ट्रेशन : 31 दिसंबर से 3 जनवरी
च्वाॅइस फिलिंग : 31 दिसंबर से 3 जनवरी
सत्यापन : 31 दिसंबर से 4 जनवरी
फिटनेस : 31 दिसंबर से 4 जनवरी
मेरिट : 5 जनवरी शाम 6 बजे
सीट आवंटन : 9 जनवरी
टीसी, माइग्रेशन : 9 से 12 जनवरी

Leave a Comment

error: Content is protected !!