इटारसी। पुलिस ने सुखतवा बस स्टैंड के पास से एक व्यक्ति को सट्टा लिखते गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे स सट्टा सामग्री और नगद राशि जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केसला पुलिस ने जुगराम पिता भगवान सिंह उईके 45 वर्ष, निवासी कोटमी रैयत सिलवानी थाना केसला को गिरफ्तार करके उसके पास से सट्टा सामग्री और नगद 250 रुपए जब्त किये हैं।