इटारसी। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध देशी शराब प्लेन के 350 पाव के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू (Sub Inspector Rajesh Sahu) ने बताया कि आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेशानुसार एवं होशंगाबाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh)के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में होशंगाबाद जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिलने पर आबकारी बल इटारसी ने आज सुबह शहर के झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी स्थित एक रिहायशी मकान पर दबिश दी। मकान की तलाशी लेने पर मकान के अंदर रखी हुई देशी मदिरा प्लेन की 7 पेटियां (350 क्वार्टर ) बरामद की गई।
बरामद मदिरा को जांच उपरांत विधिवत जब्त किया एवं आरोपी सोनू पिता हरिसिंह कुचबंदिया उम्र 21 वर्ष निवासी झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी इटारसी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) एवं (2) के तहत प्रकरण कायम कर, प्रकरण को विवेचना में लिया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे 14 दिवस की न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल होशंगाबाद भेजा। जब्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 26,000 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू , आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे (KK Chaure), आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi), नगर सैनिक संतोष शुक्ला (Santosh Shukla) आदि शामिल रहे।