इटारसी। पुलिस ने साईंनाथ बेकरी (Sainath Bakery) के पास अवाम नगर से एक युवक को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार (Arrest) करना बताया है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जस्सू उर्फ जसवंत पिता गुलाब सिंह 32 वर्ष को पुलिस ने एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पिस्टल की कीमत 8 हजार रुपए बतायी गयी है। इसी प्रकरण मुकेश पिता विष्णु केवट 41 वर्ष, निवासी पत्ती बाजार ने शिकायत दर्ज करायी है कि आसफाबाद में उसके साथ रमाकांत, करण पिता रमाकांत ने अड़ीबाजी की और गालियां देते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी है।
पिस्टल के साथ अवाम नगर से एक पकड़ाया
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
