चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास का ब्लूप्रिंट विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार

चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास का ब्लूप्रिंट विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास का ब्लू प्रिन्ट विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. मेहरा ने बताया कि विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. सुनील देवी, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान महर्षि दयानंद विश्ववविद्यालय रोहतक, डॉ. मिथिलेश कुमार तिवारी, सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र निदेशक वर्धा समाज कार्य संस्थान एमसीजीएएचवी, क्षेत्रीय केन्द्र प्रयागराज ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। डॉ. हर्षा शर्मा आयोजन सचिव ने सभी सहभागियों के स्वागत के साथ वेबिनार की शुरूआत की।

स्वागत भाषण प्राचार्य ने दिया। आईक्यूएसी समन्वयक और वेबिनार संयोजक डॉ. हरप्रीत रंधावा ने बताया कि वेबिनार हेतु कुल 169 पंजीकरण हुये हैं। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि एनईपी 2020 मूल रूप से प्रत्येक छात्र के चरित्र और व्यक्तित्व को विकसित करने पर केंद्रित है। यदि इसे सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा ईमानदारी से लागू किया जाता है, तो यह निश्चित रूप से आने वाली पीढिय़ों का विकास ऐसा करेगी जैसा कि हर कोई उनसे उम्मीद करता है।

आत्मविश्वासी, ऊर्जावान, हर्षित, प्रतिबद्ध, अनुसंधान और नवाचार उन्मुख, बहु-प्रतिभाशाली युवा हमारे महान राष्ट्र के गौरव को वापस दिलाएंगे। वेबिनार में डॉ.मुकुंद सिंह ठाकुर, डॉ. तृप्ति त्रिपाठी, डॉ. सुलक्षणा त्रिपाठी, डॉ. वनिता कटारिया, डॉ. मगनलाल एस. मोलिया, डॉ. कृष्णा राय चौहान, डॉ. निरुपमा पाठक, डॉ. रश्मि शुक्ला आदि ने अपने शोध पत्रों का प्रस्तुतिकरण दिया। वेबिनार में बड़ी संख्या में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के शोधार्थियों ने भाग लिया। तकनीकि टीम में श्रीमती सरिता मेहरा, राजेश कुशवाहा, मंथन दुबे ने अपना सहयोग दिया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!